
Invitation to the Hon'ble Governor of Rajasthan for Ramgarh Shekhawati Mahotsav 2024

सभी को सूचित करना चाहता हूं कि आगामी 25, 26 व 27 दिसंबर 2024 , को "रामगढ़ सेठान" , जिला सीकर में अपने फाउंडेशन तथा रामगढ़ की संस्था सप्तऋषि सेवा मंडल न्यास के संयुक्त तत्वाधान में रामगढ़ शेखावाटी महोत्सव 2024 का आयोजन होने जा रहा है ।
इस आयोजन में एक क्षेत्र में एक विशिष्ठ प्रतिभा को चयनित कर सम्मानित किया जाएगा ।
आप , आपके परिचित या आपके जानकर अगर इस सम्मान समारोह में भाग लेना चाहते हैं तो उनके द्वारा किए गए विशिष्ठ कार्य 50 शब्दों में लिख कर हमें 7998555888 पर व्हाट्सएप के द्वारा या uks.mantrasresources@gmail.com पर 30 नवंबर 2024 तक भिजवा दीजिए ।
सम्मान दिए जाने वाले क्षेत्र इस प्रकार हैं :-
1) शिक्षा 2) साहित्य 3) गायन 4) न्यायिक सेवा 5) खेल 6) चिकित्सा 7) आयुर्वेद चिकित्सा 8) होमियोपैथी चिकित्सा 9) अनुसंधान 10) उत्कृष्ठ विद्यार्थी वर्ष 2024 10वी, 12वी, स्नातक , प्रवेश परीक्षा परिणाम अभियांत्रिकी , मेडिकल , 11) उन्नत कृषि / किसान 12) पर्यावरण संवर्धन 13) भू जल संरक्षण 14) समाज सेवा (पुरुष ) 15) बैंकिंग 16) जीवन बीमा 17 ) पुलिस सेवा 18) पत्रकारिता 19) वकालत 20) बाल कथा लेखन 21) राज्य कर्मचारी चयन आयोग में चयनित 22) लोक संघ सेवा आयोग द्वारा चयनित 23) शेखावाटी की सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्साहित करने वाले 24) मायड़ भाषा के कवि , 25) उद्योग , 26) व्यापार 27 ) समाज सेवा ( महिला ) 28) रामगढ़,फतेहपुर, चुरू, झुंझुनूं , सरदार शहर , सीकर , मंडावा, नवलगढ़, पिलानी, सूरतगढ़, लक्ष्मणगढ़, नागौर, रतनगढ़,कुचामन,सालासर, खाटू आदि सहित शेखावाटी क्षेत्र में रहने वाले उन्नत युवा व्यवसाई,29) वास्तु , 30) हस्त रेखा 31) युवा उद्यमी (युवक) 32) युवा उद्यमी ( युवती ) 33) पांडित्य कार्य करने वाले 34 ) शोध 35) कला 36) 37) शहीद आदि किसी भी क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों के साथ साथ एक सम्मान राजस्थान के लाल को जीवन पर्यंत उनकी समाज सेवा के लिए व शून्य से सिद्धि प्राप्त करने के लिए "सर्वश्रेष्ठ समाज सेवक सम्मान 2024" से सम्मानित किया जाएगा ।
इस सम्मान समारोह में राष्ट्रीय मंत्री परिषद के सदस्य , राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य, शिक्षाविद , पुलिस विभाग के रिटायर्ड अधिकारी , ख्यातिनाम समाज सेवी व आयोजकों के राष्ट्रीय पदाधिकारियों सहित स्थानीय सामाजिक सेवकों द्वारा चयनित प्रतिभाओं का सम्मान होगा।
स्थानीय जिला स्तर के तथा राष्ट्रीय स्तर के पत्र पत्रिकाओं द्वारा इस कार्यक्रम को स्थान दिया जाना प्रस्तावित है ।
हमारी विरासत को संभाल कर रखने की परंपरा को संग्रहित रखने का प्रयास है जिसमें आप सभी के द्वारा कार्यक्रम में सम्मानित करने वाली प्रतिभाओं का चयन कर तथा दिनांक 25 से ही कार्यक्रम स्थल पर सहभागिता अपेक्षित है।
सभी चयनित प्रतिभाओं को कार्यक्रम की पहली रात रुकने व भोजन की व्यवस्था आयोजकों द्वारा की जाएगी।
सम्मान समारोह में आयोजकों द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान प्रमाण पत्र व एक शानदार चमचमाता मीमेंटो प्रदान किया जाएगा।
प्रतिभा को निखारना हमारी जिम्मेवारी , उसमे शामिल होना आपकी जिम्मेवारी ।
कार्यक्रम के पहले दिन दिनांक 25 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से रक्तदान शिविर तथा शाम को रामगढ़ शेखावाटी के बाजार में स्थित महादेव मंदिर में ढोल नगाड़ों व डमरू से संध्या आरती के साथ समारोह की शुरुवात होगी।
दूसरे दिन दिनांक 26 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक सप्तऋषि भवन में चिकित्सा शिविर के साथ साथ नगर की ऐतिहासिक धरोहरों में लोक कलाकारों पूरे दिन अपनी अपनी कला की प्रस्तुति स्थानीय निवासियों, मेहमानों तथा पर्यटकों के लिए देंगे । शाम को 7 बजे से 11 बजे तक मायड़ भाषा के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी कला की प्रस्तुति दी जाएगी ।
तीसरे दिन यानी 27 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक राष्ट्रीय समागम तथा "समाज गौरव 2924" का वितरण मान्यवरों के द्वारा किया जायेगा ।
दोपहर 2 बजे बाद सप्तऋषि भवन में स्थानीय युवा साथियों के लिए 1 कंपनी स्टार्ट अप के तहत निशुल्क बनवा कर दी जाएगी तथा उसके स्टार्ट अप में पंजीकरण करवाने की व्यवस्था की जाएगी साथ ही साथ कौशल विकास केंद्र की शुरुवात की जाएगी ।
मेरा आप सभी से अनुरोध है कि कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु अपने अपने स्तर पर प्रयास करिए तथा आपकी जानकारी में कोई बुद्धिजीवी हो जिसे कार्यक्रम में आप विशिष्ठ अतिथि के रूप में बुलाना चाहते हैं तो उनकी सूचना दीजिए ताकि उनके नाम का पत्र भिजवा सकूं ।
एक अभूतपूर्व प्रयास हम सब का जिसका सीधा लाभ समाज का ।
इसके अलावा भी अगर आप लोग कुछ चर्चा करना चाहें तो स्वागत है आपके विचारों का ।
नोट :- 1)समाज के सभी वर्गों के लिए खुला
2)आयोजकों का निर्णय अंतिम होगा ।
आपका अपना
Dr U K Sharma
National Cordinater